जनरल बिपिन रावत समेत 11 सैन्य कर्मियों की हादसे में मौत

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं रहे, दरअसल सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कन्नूर में क्रैश हो गया था। इसमें जनरल बिपिन रावत के साथ कुल 14 व्यक्ति सवार थे। जनरल बिपिन रावत की पत्नी भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थी साथ ही 11 सैन्य अफसर भी इस हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। दुखद खबर यह है कि हेलीकॉप्टर में मौजूद 13 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। इनमें जनरल बिपिन रावत भी शामिल हैं। अभी एक सैन्य अफसर गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जनरल बिपिन रावत की मृत्यु की खबर से देश भर में लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं , विपिन रावत पौड़ी से ताल्लुक रखते हैं और उनका उत्तराखंड से खास लगाव भी रहा है लिहाजा उत्तराखंड में इस खबर के पहुंचने के बाद लोग घटना को लेकर हैरान और घटना से दुखी भी दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY