उत्तराखंड में आज भी कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में कुल 555 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 से कुछ कम रही। प्रदेश में शुक्रवार को 928 कोरोना के नए मरीज आए… जबकि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1488 रहा। प्रदेश में अब तक 45332 लोगों को कोरोना हो चुका है। आज भी सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही आए, देहरादून में पिछले चौबीस घंटों में 203 कोरोना के मरीज मिले.. नैनीताल जिले में 173 नए कोरोना के मरीज मिले जबकि उधम सिंह नगर में आज 117 कोरोना मरीज आये। पौड़ी जिले में भी आज आंकड़ा बेहद ज्यादा दिखाई दिया, जिले में 107 नए कोरोना के मरीज आए । किस जिले में क्या रहा हाल देखिए हेल्थ बुलेटिन में।