उत्तराखंड में कोरोना के शनिवार को 158 नए मामले आए और चार कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.08% है और रिकवरी होने वाले लोगों की संख्या 187 है उधर और 1821 लोग कोविड-19 मरीज रह गए हैं और रिकवरी प्रतिशत 95.57% हो गया है।
158 नए मामलों में देहरादून में 80 मामले आए हैं बाकी जगहों पर 25 से कम मामले हैं।
*हिलखंड*
*रविवार को लेंगे पुष्कर सिंह धामी 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ, मंत्रिमंडल भी साथ में लेगा शपथ -*
रविवार को लेंगे पुष्कर सिंह धामी 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ, मंत्रिमंडल भी साथ में लेगा शपथ