उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रविवार को 9 मरीज मिले हैं अच्छी बात यह है कि एक भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है दूसरी खबर यह है कि कोरोना के 7 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में 178 हो गई है और रिकवरी परसेंटेज 96.01% हो गया है।
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 178 है और इसमें 50% से ज्यादा यानी 102 एक्टिव मरीज अकेले देहरादून में ही है मरने वालों की स्थिति देखें तो 7397 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं और इसमें करीब 50% 3519 मरीजों की मौत देहरादून में हुई है।
*हिलखंड*
*कोटद्वार के लिए हरक सिंह रावत के प्रयास जारी, राजनीतिक घटनाक्रम के बीच विधानसभा वासियों को सौगात दिलाने की कोशिश -*