उत्तराखंड वन विभाग में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। विभाग में अब ACF स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसमें कुल 6 सहायक वन संरक्षक की सूची जारी की गई है। वरिष्ठता के आधार पर किए गए इन तबादलों में तीन अधिकारियों ने अपनी मौजूदा जिम्मेदारी पर ही बने रहने की इच्छा जाहिर की है जिसके बाद उन्हें यथावत रखा गया है।
उधर दूसरी तरफ सहायक वन संरक्षक ज्वाला प्रसाद को पिथौरागढ़ से चकराता वन प्रभाग कालसी लाया गया है। मुकुल कुमार को चकराता वन प्रभाग से देहरादून वन प्रभाग लाया गया है। प्रभारी सहायक वन संरक्षक संचिता वर्मा को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर से तराई पूर्वी वन प्रभाग लाया गया है।