दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देहरादून पहुंच रहे हैं सुबह 10:30 बजे वे देहरादून में जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और इसके बाद सीधे राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में रुकेंगे इस दौरान अरविंद केजरीवाल पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और प्रदेश के हालातों और स्थितियों समेत राजनीतिक तैयारियों की भी चर्चा करेंगे। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिरकार अरविंद केजरीवाल अचानक उत्तराखंड क्या पहुंचे हैं तो इसके पीछे वजह यह है कि अरविंद केजरीवाल भाजपा की फ्री बिजली की योजना का काउंटर करने देहरादून आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में उर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल देहरादून में पहुंचकर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी लोगों को देंगे। यही नहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आने वाले दिनों में घर-घर जाकर इस गारंटी कार्ड को भी बांटने का काम करेंगे इसमें साफ होगा कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह प्रदेश में 300 यूनिट तक फ्री बिजली लोगों को देने का काम करेंगे।