पुलिस तक पहुंचा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मामला

उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने से जुड़े फर्जी वायरल पत्र को लेकर अब पुलिस ने भी शिकायत कर दी है, इस पर भाजपा संगठन की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र लिखकर मामले में जांच के बाद कड़ी कार्यवाही करने के लिए तहरीर दी गई है। आपको बता दें कि 1 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मदन कौशिक की जगह विनोद चमोली को बनाए जाने की बात लिखी गई थी। आपको बता दें कि भाजपा में लगातार प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है ऐसे में इस पत्र के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पत्र पर यकीन भी किया था। लिहाजा भाजपा ने इसे बाद में फर्जी बताते हुए ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी जबकि अब पुलिस को इस मामले को सौंप दिया गया है ताकि ऐसा पत्र जारी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

 

*हिलखंड*

*विजिलेंस ने बढ़ाई इस अधिकारी की मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति में जांच तेज -*

 

विजिलेंस ने बढ़ाई इस अधिकारी की मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति में जांच तेज

LEAVE A REPLY