अटैची लेकर सचिवालय पहुंचे बॉबी पंवार, सचिवालय गेट के बाहर कर रहे विरोध

नए साल के पहले दिन ही बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार ने सचिवालय पहुंचकर सभी को चौंका दिया.. खास बात यह रही कि बॉबी पावर नोटों से भरी अटैची लेकर सचिवालय पहुंचे थे.. हालांकि नोटों की यह गड्डी असली है या नकली कहना मुश्किल है। उधर सचिवालय के गेट पर बॉबी को रोक दिया गया.. बॉबी पंवार का आरोप है कि सचिवालय में उन्हें और आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जबकि बड़ी-बड़ी गाड़ियों वाले लोग धन-बल की बदौलत राज्य में खुद के हिसाब से काम करवा रहे हैं।

देहरादून सचिवालय में सुरक्षाकर्मियों के बीच उसे समय हड़कंप मच गया जब बेरोजगार संघ के बॉबी पवार अपने कुछ साथियों के साथ सचिवालय के गेट तक जा पहुंचे.. बड़ी बात यह है कि इसकी खबर ना तो इंटेलिजेंस को लग सकती और ना ही कोई सुरक्षा एजेंसी इन्हें सचिवालय के गेट तक पहुंचने से रोक सकी। बॉबी कुमार अपने साथ नोटों से भरी अटैची लेकर भी आए थे और उन्होंने विरोध स्वरूप इस अटैची को दिखाते हुए सचिवालय में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए।

अटैची खोलकर नोटों की गड्डियां दिखाते बॉबी पवार ने कहा कि लंबे समय से वह और कई दूसरे आम लोग सचिवालय में प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें सचिवालय में एंट्री के लिए पास नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में वह अटैची लेकर आए हैं क्योंकि धनबल वाले लोगों को ही सचिवालय में प्रवेश दिया जा रहा है।

इस विरोध के चलते सचिवालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और बॉबी पवार का प्रदर्शन कई घंटे तक जारी रहा।