कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी ना होने से नाराज होकर दिया इस्तीफा

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है प्रदेश में कैबिनेट की बैठक के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग उठाई और कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर अपनी बात रखी लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी गई और सरकार में अपनी बात ना करने की वजह से उन्होंने बीच कैबिनेट में ही अपना इस्तीफा दे दिया। उधर खबर है कि विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अब यह माना जा रहा है कि भाजपा के लिए इसके बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक बात यह भी है कि हरक सिंह रावत को फिलहाल बनाने की कोशिश हो रही है खुद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी हरक सिंह रावत को मनाने गए लेकिन हरक सिंह रावत नहीं मानी उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र के विकास के लिए यदि मुझे अपना पद भी छोड़ना पड़ता है तो वे इसके लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY