उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जाने लगी है राज्य में आज 96 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में आज 86 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 942 रह गई है।
उत्तराखंड में अभी सबसे ज्यादा मरीज राजधानी देहरादून में हूं यहां पर 297 मरीज है दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां 112 मरीज है और पौड़ी गढ़वाल में भी 108 मरीज है।