कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्षी दलों के साथ लॉकडाउन पर भी विचार संभव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर तीरथ सरकार बेहद गंभीरता के साथ प्रयास करने में जुटी हुई है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जाता है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग और तमाम दूसरे विभागों से जुड़े अधिकारियों से सीधे बातचीत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्होंने अपने मंत्रियों कोरोना के हालातों पर बातचीत के बाद कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

खास बात यह है कि अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करने जा रहे हैं राज्य में आपात हालातों के बीच मुख्यमंत्री की तरफ से विपक्षी दलों को बुलाए जाने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार लॉकडाउन को लेकर भी विचार कर सकती है। आपको बता दें कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र रास्ता दिखाई दे रहा है और ऐसी स्थिति में कुछ दिनों के लिए लॉक डाउन लगाए जाएं या नहीं इस पर भी विपक्षी दलों से बातचीत की जा सकती है। वैसे आपको बता दें कि विपक्षी दल से जुड़े नेता पहले ही राज्य में लॉकडाउन लगाए जाने की अपनी राय दे चुके हैं, ऐसे में बैठक के दौरान खास तौर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन की सलाह भी दी जा सकती है हालांकि मुख्यमंत्री और खुद प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि लॉकडाउन किसी भी राज्य में अंतिम फैसले के रूप में लिया जाएगा लेकिन राज्य में हालात जिस तरह से बिगड़ रहे हैं उसमें कुछ दिनों का लॉकडाउन संभव है।

 

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में गुरुवार को भी कोरोना रहा हावी, 19 लोगों की हुई मौत -*

 

 

 

उत्तराखंड में गुरुवार को भी कोरोना रहा हावी, 19 लोगों की हुई मौत

LEAVE A REPLY