मुख्यमंत्री तीरथ सिंह शिक्षा विभाग की इन मुद्दों पर करेंगे बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शिक्षा विभाग की बैठक लेने जा रहे हैं, इस बैठक में मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम मामलों को लेकर अधिकारियों से बातचीत करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री विभाग की बैठक शिक्षा मंत्री की गैर हाजिरी में लेंगे, और बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे मौजूद नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विभाग के स्तर पर किए गए अब तक के विभिन्न कार्यों पर बातचीत होने जा रही है। अटल उत्कृष्ट विद्यालय की स्थिति पर भी मुख्यमंत्री अधिकारियों से बातचीत करेंगे साथ ही शिक्षकों की विभिन्न मांगों खासतौर पर बड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों से बात करेंगे।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश में कक्षा एक से पांच तक विद्यालयों को खोले जाने को लेकर भी अधिकारियों से मौजूदा स्थितियों पर बातचीत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री अधिकारियों से कोविड-19 के इन हालातों में इन कक्षाओं को खोले जाने के विषयक तैयारियों और व्यवस्थाओं पर बातचीत करने वाले हैं। हालांकि इस मामले को लेकर फैसला कैबिनेट में ही होगा लेकिन उससे पहले समीक्षात्मक रूप में मुख्यमंत्री अधिकारियों से आज बातचीत करेंगे।

*हिलखंड*

*तो तीरथ सरकार में अब नही बनेंगे दायित्वधारी, क्या संगठन नही चाहता कार्यकर्ताओं का एडजस्टमेंट -*

 

 

तो तीरथ सरकार में अब नही बनेंगे दायित्वधारी, क्या संगठन नही चाहता कार्यकर्ताओं का एडजस्टमेंट

LEAVE A REPLY