उपनल कर्मियों के लिए गठित हुई कमिटी, कर्मियों की मांग पर होगा विचार

उत्तराखंड में हड़ताल कर रहे उपनल कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने से जुड़े आदेश पर राहत देने के बाद अब उनकी मांगों पर भी विचार किया जा रहा है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की तरफ से उपनल कर्मियों की मांगों पर आगे बढ़कर कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात की गई है। इस मामले में बातचीत के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में उपनल कर्मियों की मांगों के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी भी शामिल है। गणेश जोशी ने बताया कि इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर विचार किया जाएगा।

आपको बता दें कि उपनल कर्मी समान काम का समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर जुटे हुए हैं। इस हड़ताल के बाद सरकार ने सख्ती दर्ज कराते हुए हड़ताल वापस न लेने पर कार्रवाई के आदेश किए गए थे लेकिन सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इन आदेशों को भी निरस्त करवाया था। ऐसे में अब इंतजार इस कमेटी की रिपोर्ट का है जिसके आधार पर ही उपनल कर्मियों का भविष्य तय होगा।

*हिलखंड*

*तीरथ सरकार में शासन स्तर पर हुआ बड़ा फेरबदल, त्रिवेंद्र सरकार में ताकतवर अधिकारियों की जगह नए अधिकारियों को जिम्मेदारी -*

 

 

 

तीरथ सरकार में शासन स्तर पर हुआ बड़ा फेरबदल, त्रिवेंद्र सरकार में ताकतवर अधिकारियों की जगह नए अधिकारियों को जिम्मेदारी

 

LEAVE A REPLY