लग गया कांग्रेस को झटका, पुरोला विधायक भाजपा में शामिल

पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार आखिरकार भाजपा में शामिल हो गए हैं, राजकुमार के कई दिनों से भाजपा में जाने को लेकर चर्चाएं चल रही थी, ऐसे में इन चर्चाओं को साकार करते हुए भाजपा हाईकमान ने आखिरकार राजकुमार को भाजपा में शामिल करने में कामयाबी हासिल कर लिया वैसे आपको बता दें कि राजकुमार पहले भी भाजपा में ही थे और सहसपुर से विधायक भी रहे इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से टिकट लेते हुए पुरोला विधानसभा भाजपा लगातार उनसे संपर्क कर रही थी अब भाजपा ने अपने पुराने नेता को कांग्रेस से तोड़ लिया है और इस तरह कांग्रेस को एक और विधायक के रुप में बड़ा झटका से चुनाव जीता है लिहाजा भाजपा लगातार उनसे संपर्क कर रही थी अब भाजपा ने अपने पुराने नेता को कांग्रेस से तोड़ लिया है और इस तरह कांग्रेस को एक और विधायक के रुप में बड़ा झटका लगा है। हालांकि 1 दिन पहले तक भी कांग्रेस यह बात कहती रही थी कि राजकुमार कांग्रेस को नहीं छोड़ने जा रहे हैं साफ है कि कांग्रेस के नेताओं को राजकुमार के पार्टी से जाने को लेकर भनक भी नहीं लगी और राजकुमार ने कांग्रेस को इस तरह एक बड़ा झटका दे दिया।

*हिलखंड*

*राजकुमार को नही मिलेगी राजपुर सीट, विधायक खजानदास की ही रहेगी दावेदारी*

 

राजकुमार को नही मिलेगी राजपुर सीट, विधायक खजानदास का टिकट हुआ पक्का-खजानदास

 

LEAVE A REPLY