उत्तराखंड में राजनीतिक रूप से अपना दबदबा रखने वाले हरीश रावत और हरक सिंह रावत की गुफ्तगू राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चाएं बटोर रही है। हालांकि इस मुलाकात की वजह हरक सिंह रावत द्वारा हरीश रावत का कुशल क्षेम पूछना रहा। लेकिन जब दो राजनीतिक दिग्गज मिलते हैं तो चर्चाएं राजनीति की होना भी लाजिमी ही है। आपको बता दें कि हरीश रावत हाल ही में सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गए थे। और इसीलिए हरक सिंह रावत हरीश रावत का हाल-चाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे थे। हरीश रावत कि कुशलक्षेम पूछने के बाद गुनगुनी धूप में दोनों ही नेताओं ने कई राजनीतिक बातचीत भी की।
खबर है कि राजनीतिक चर्चा की शुरुआत भी हरक सिंह रावत की तरफ से की गई और इस दौरान भाजपा सरकार के कुछ निर्णय के साथ ही राजनीतिक फसलों पर भी बातचीत की गई। उधर हाल ही में सीबीआई की तरफ से दिए गए समन पर भी बातचीत हुई। खबर यह भी है कि विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी बातचीत हुई और इस दौरान कांग्रेस की स्थिति पर भी अपनी बात दोनों नेताओं ने रखी।
प्रदेश के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच बातचीत के दौरान राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई खास तौर पर धामी सरकार को लेकर कुछ खास बातों को भी चर्चा में शामिल किया गया।