उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज भी 5000 से कम, 110 मरीजो की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज 5000 से कम रहे, राज्य में आज 4492 संक्रमण के मामले आये। जबकि प्रदेश में 110 मरीजों की मौत भी हुई। अच्छी बात यह है कि राज्य में 7333 लोग ठीक भी हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 73172 हो गई है। रिकवरी परसेंटेज 72.11% है। उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.88% है।

उत्तराखंड में आज देहरादून के लिए अच्छी खबर यह रही कि एक लंबे समय बाद देहरादून जिले में 1000 से कम मरीज मिले हैं। राज्य में आज 874 संक्रमित मिले हैं।  नैनीताल जिले में 621 नए मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 548 नए मामले मिले। मरने वाले आंकड़ों में अब आंकड़ा 5325 हो चुका है इसमें 2715 अकेले देहरादून में ही अपनी जान गवा चुके हैं।

*हिलखंड*

*जनता के बीच पहुंचे भाजपा विधायक को लोगों की खरीखोटी, लोग बोले अगली बार वोट मांगने आओगे तो लट्ठ से करेंगे स्वागत -*

 

 

जनता के बीच पहुंचे भाजपा विधायक को लोगों की खरीखोटी, लोग बोले अगली बार वोट मांगने आओगे तो लट्ठ से करेंगे स्वागत

 

LEAVE A REPLY