उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 120 नए मामले आए। जबकि पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हो गई राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.20% हो गया है और 280 मरीज ठीक होकर अपने घर गए, एक्टिव मरीजों की संख्या 2294 हो गई है और रिकवरी परसेंटेज 95.52% है।
प्रदेश में 120 नए मरीज आए हैं जिसमें से 41 मरीज राजधानी देहरादून से, 10 मरीज हरिद्वार से, 17 मरीज पिथौरागढ़ से आए हैं, 15 मरीज उत्तरकाशी से, बाकी सभी जिलों में मरीजों की संख्या 2:30 तक नहीं पहुंच पाई है। प्रदेश में सोमवार को कुल 23 हजार से अधिक सैंपल जांच की गई है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के परिणाम अब 15 दिनों में होंगे जारी -*
उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के परिणाम अब 15 दिनों में होंगे जारी