उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़े, आज 8 मरिजों की हुई मौत

उत्तराखंड में सोमवार को 163 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 8 मरीजों की मौत भी हुई है सैंपल पॉजिटिवटी रेट 6.37% है और एक्टिव बरी जब घटकर 2964 रह गए। सोमवार को कुल 323 मरीज रिकवर हुए हैं। रिकवरी परसेंटेज 95.3 4% है।

प्रदेश में सोमवार को 163 नए मामलों में सबसे ज्यादा देहरादून से 60 मरीज मिले, उधम सिंह नगर में 26, अल्मोड़ा जिले में 12, उत्तरकाशी वे 13 और नैनीताल जिले में 11 मरीज मिले हैं। मरने वालों के आंकड़ा 7044 हो चुका है सबसे कम मौतें बागेश्वर जिले में हुई है जहां 48 मरीजों की मौत हुई है। उधर सबसे ज्यादा देहरादून में 3476 लोगों की मौत हुई है।

*हिलखंड*

*छात्रवृति घोटाले में इंस्टीट्यूट के चेयरमैन समेत कोषाध्यक्ष गिरफ्तार, देहरादून के कई कॉलेज भी रडार पर -*

 

 

छात्रवृति घोटाले में इंस्टीट्यूट के चेयरमैन समेत कोषाध्यक्ष गिरफ्तार, देहरादून के कई कॉलेज भी रडार पर

LEAVE A REPLY