उत्तराखंड में कोरोना के मामलों ने आज एक बार फिर प्रदेशवासियों को डरा दिया है, राज्य में रविवार को 1333 कोरोना के नए मामले आए हैं। खास बात यह है कि राज्य में ही कोरोना के 8 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में कुल 243 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7323 हो चुकी है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.57% रहा है, रिकवरी परसेंटेज 89.96 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में अब तक 1760 लोगों की मौत हो चुकी है और 23726 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
राज्य में आज भी सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही आए हैं यहां पर 582 में कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं। दूसरे जिले में हरिद्वार सबसे ऊपर रहा है जहां पर 386 कोरोना के मरीज रविवार को सामने आए हैं। आज भी नैनीताल जिले में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं यहां पर कुल 122 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके बाद उधम सिंह नगर जिले में भी काफी बड़ी संख्या में मरीज मिले यहां पर 104 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। देहरादून में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3110 हो गई है। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है यहां पर एक्टिव मरीज की संख्या 2056 हो गई है।
*हिलखंड*
*पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हुई छुट्टी, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात -*
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हुई छुट्टी, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात