स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में आज कोरोना को लेकर हालात थोड़ा़ चिंताजनक दिखाई दिए। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 98880 पहुँच गया है। वहीं उत्तराखंड में 94634 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है।
अभी भी उत्तराखंड में 1115 केस एक्टिव मौजूद हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोना के (200) मामले सामने आये।
देहरादून63 हरिद्वार71
पौड़ी08 उतरकाशी00 टिहरी08 बागेश्वर00
नैनीताल22 अलमोड़ा01
पिथौरागढ़05
उधमसिंह नगर14
रुद्रप्रयाग08 चंपावत00 चमोली00
आज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा1706
*हिलखंड*
*शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इन बिंदुओं पर अधिकारियों से की बातचीत, कठोर कार्रवाई की भी कही बात -*
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इन बिंदुओं पर अधिकारियों से की बातचीत, कठोर कार्रवाई की भी कही बात