कोरोना का बहाना पुलिस कर्मी पर पड़ा भारी, डीजीपी ने दिए निलंबित करने के आदेश

कई बार अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाना मुश्किल खड़ी कर देता है…काम को लापरवाह तरीके से लेना और खुद का कुछ नही बिगड़ने की सोच रखना भी अपने लिए परेशानी बनता है…ये सब बात देहरादून में उस सिपाही का उदाहरण लेकर समझना आसान होगा, जिसने ड्यूटी ने न केवल लापरवाही की बल्कि शिकायत कर्ता से ही अभद्रता कर डाली। मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र का है जहां एक शख्स ने किसी अचेत अवस्था मे पड़े व्यक्ति की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी और फिर कन्ट्रोल रूम ने पटेलनगर थाने को….जानकारी के अनुसार सूचना पर एक सिपाही तो आया लेकिन जब शिकायतकर्ता ने अचेत अवस्था मे पड़े व्यक्ति को सिपाही से देखने को कहा तो सिपाही ने कोरोना का डर या बहाना जो भी था ….कहकर उसे चेक करने से मना कर दिया फिर क्या सिपाही को ड्यूटी याद दिलाई गई तो आरोप है कि साहब नाराज हो गए और शिकायतकर्ता से ही अभद्रता करने लगे…अब शिकायतकर्ता ने इससे नाराज होकर सोशल मीडिया के माध्यम से पूरा वाकया डीजीपी साहब तक पहुंचाया, फिर क्या फूल फॉर्म में आकर इन दिनों पुलिसिंग सुधारने में जुटे डीजीपी अशोक कुमार साहब ने जनता फर्स्ट की तर्ज पर मामले का संज्ञान लिया और सिपाही को सस्पेंड करने का आदेश एसएसपी को दे दिया गया। यही नही मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अपडेट, लॉकडाउन पर ये रहेगी स्थिति -*

 

 

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अपडेट, लॉकडाउन पर ये रहेगी स्थिति

LEAVE A REPLY