देहरादून में नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस विभाग ने नई व्यवस्था की है, इसके तहत देहरादून में आने वाले लोगों को पुलिस से टोकन लेकर रात 10:00 बजे के बाद भी अपने क्षेत्रों या गंतव्य में जाने की व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक के लिए लगाया गया है और इस दौरान किसी के भी घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। इस व्यवस्था से उन लोगों को दिक्कतें आ रही हैं जो लोग दूसरे प्रदेशों से देहरादून में पहुंच रहे हैं, यात्रियों के 10:00 बजे के बाद देहरादून पहुंचने के कारण उन्हें दिक्कतें न हो इसके लिए पुलिस ने एक नई व्यवस्था की है और इस व्यवस्था के तहत पुलिस यात्रियों को टोकन दे रही है इस टोकन के जरिए यात्रियों की डिटेल ली जाएगी और इस पास में भी इसे दर्ज किया जाएगा। यात्री द्वारा अपने गंतव्य के लिए भरे गए स्थान के नाम पर निश्चित समय पर ही पहुंचना होगा। इससे न केवल यात्रियों की दिक्कतें दूर होंगी बल्कि पुलिस को भी नाइट कर्फ्यू को बेहतर तरह से अमल में लाने में मदद मिलेगी खास बात यह है कि नाइट पास कि इस व्यवस्था का दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ भी पुलिस अलग से कार्यवाही करेगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में आज भी कोरोना बम से मचा हड़कंप, 7 मरीज़ों की हुई मौत -*
उत्तराखंड में आज भी कोरोना बम से मचा हड़कंप, 7 मरीज़ों की हुई मौत