प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून में दौरा है और इस दौरे को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम रूप में इस कड़ी में जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर तमाम उम्र जरूरी दिशानिर्देशों को दिया जा रहा है जो पीएम मोदी के कार्यक्रम में दिक्कतें पैदा कर सकता है इस कड़ी में जिलाधिकारी देहरादून में देहरादून परेड ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम के चलते धरने प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इस तरह शनिवार को देहरादून के शहरी इलाके में धरना प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, दूसरी तरफ स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं यह स्थान वह होंगे जो परेड ग्राउंड के 1 किलोमीटर के दायरे में मौजूद है।
दरअसल उम्मीद लगाई जा रही है कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचने जा रहे हैं। लिहाजा सभी तरह की एहतियात बरते जा रहे हैं और तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।