तो अब शून्य सत्र में होने जा रहे हैं शिक्षकों के तबादले

उत्तराखंड शिक्षा विभाग माध्यमिक से जुड़े शिक्षकों के तबादलों को लेकर फिलहाल तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि शासन की मंजूरी के बाद ही शिक्षकों के तबादले हो पाएंगे… लेकिन शिक्षा विभाग ने कई शिक्षकों के तबादलों को लेकर प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। आपको बता दें कि यूं तो कोविड-19 के कारण इस साल को शून्य सत्र के रूप में रखा गया है, लेकिन धारा 27 के तहत विभिन्न शिक्षकों के तबादलों पर विचार किया जा रहा है। वैसे आपको बता दें कि इसी शुन्य सत्र में बेसिक शिक्षा, वित्त, पशुपालन, कृषि विभाग और उच्च शिक्षा में भी तबादले किए जा चुके हैं। ऐसे में अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति को प्रस्ताव भेजकर बड़ी संख्या में माध्यमिक के शिक्षकों के भी तबादले करने के प्रयास है। जानकारी के अनुसार सैकड़ों शिक्षकों के तबादलों को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है ऐसे में अब शासन भी इस पर अंतिम निर्णय लेगा। आपको बता दें कि धारा 27 के तहत अति आवश्यक मामलों में तबादले किए जाते हैं जिस पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी चर्चा कर फैसला करती है।

 

 

 

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी घोषित

LEAVE A REPLY