उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन के दिखने लगे हैं हालांकि फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार मुख्य सचिव ने भी जिलाधिकारियों को स्थितियों को देखते हुए रात का कर्फ्यू लगाने का स्वविवेक पर निर्णय लेने के लिए कहा है। हालांकि इस सब के बीच पिथौरागढ़ जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले लिया गया है। यानी पूरे दिन भर किसी भी तरह की आवाजाही बंद रहेगी केवल आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति होगी इसमें बैंक और सरकारी कार्यालय भी खुले रहने के निर्देश हैं। पिथौरागढ़ में यह पूर्ण लॉकडाउन शनिवार और रविवार को रखने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में पिथौरागढ़ जिले को एक तरह पूरी तरह से इन 2 दिनों में बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं और कार्यालयों को छोड़कर आवाजाही भी बंद रखी जाएगी। कोविड-19 से निपटने के लिए जिलाधिकारी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। पिथौरागढ़ जिले की तरफ से उठाए गए इस कदम के बाद अब बाकी जिलों में भी पूर्ण लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसे निर्णय लिए जा सकते हैं।
*हिलखंड*
*गढ़वाल रेंज में आज होगी तबादला सूची जारी*