इस मानसून सीजन में पिथौरागढ़ के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.. भारी बारिश के चलते अब तक कई लोगों की जान भी चली गई है। लेकिन पिथौरागढ़ के खिसकते पहाड़ों का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पिथौरागढ़ का बताया जा रहा है इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि कैसे एक पूरा पहाड़ खिसककर नीचे आ गया। इस दौरान आसपास कुछ लोग भी मौजूद है जो पहाड़ के नीचे से बड़े रास्ते से गुजरना चाहते थे लेकिन कुदरत के इस तांडव को देखकर वहीं रुक गए और अपनी जान बचा सके। पहाड़ के खिसकने से आसपास खड़े लोग भी दहशत में आ गए। जबकि इस पहाड़ की मिट्टी जब नीचे आई तो इसमें खड़े पेड़ भी तिनके की तरह गिरते हुए दिखाई दिए।