She is rich by heart ❤️ pic.twitter.com/q1bOLbdXO0
— Tinku Venkatesh | ಟಿಂಕು ವೆಂಕಟೇಶ್ (@tweets_tinku) August 1, 2020
यूँ तो मोर को देखना अपने आप में बेहद अनोखा और खुशी देने वाला क्षण होता है.. लेकिन यदि ये राष्ट्रीय पक्षी मोर शहर में किसी महिला के हाथों से खाना खाते दिखाई दे..तो ये और भी लाजवाब होगा.. जी हां ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.. वीडियो में सड़क किनारे बैठी एक महिला मोर को अपने हाथ पर ही खाना खिला रही है। खास बात यह है कि सब्जी बेचने वाली महिला से मोर घबराने की बजाए बेखौफ हाथ पर ही रखे खाने को खाकर अपनी भूख मिटा रहा है। दरअसल यह महिला सड़क के किनारे सब्जी बेच रही है और इस दौरान एक मोर यहां पर पहुंच जाता है जिसको यह महिला अपने हाथ में कुछ खाने के लिए देती है तो मोर भी आगे बढ़कर इसको खाने लगता है इस घटना को देखने वाले भी अपने मोबाइल से इस शानदार घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर रहे हैं।।