गुरूकुल महाविद्यालय कण्वाश्रम में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर स्वनाथ वैदिक गुरुकुल कण्वाश्रम का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। इस मौके पर करीब 20 अनाथ बच्चों ने आश्रम में प्रवेश लिया।
स्वनाथ वैदिक गुरुकुल कण्वाश्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्वनाथ हुए बच्चों के लिए गुरूकुल महाविद्यालय कण्वाश्रम की ओर से अच्छी पहल की गई है। कहा कि वात्सल्य वाटिका में स्वनाथ बच्चों का लालन-पालन करने के साथ ही उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे वे भविष्य में संस्कारवान बनने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। कहा कि वात्सल्य
वाटिका के निर्माण से भारत के पुनः विश्वगुरू बनने में मदद मिलेगी।इस मौके पर केबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने डॉ विश्वपाल जयंत को वत्सला वाटिका के संचालन के लिए नगद एक लाख रुपए की धनराशि दी साथ ही वत्सला वाटिका में रहने वाले बच्चों के लिए भवन निर्माण एवं आवश्यक सामग्री देने के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा भी की, गुरुकुल महाविद्यालय संस्थापक डॉ विश्वपाल जयंत ने कहा कि नए प्रकल्प को
संचालित करने की योजना और व्यवस्था का कार्य वात्सल्य वाटिका हरिद्वार के प्रधान प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर वन मंत्री ने डॉ. जयशंकर आत्रेय द्वारा रचित बृज के कृष्ण पुस्तिका का विमोचन भी किया।