पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है, पंजाब के प्रभारी के तौर पर अब हरीश चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि काफी समय से हरीश रावत पंजाब के प्रधान पद को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे जिसको मान लिया गया है, उधर हरीश रावत से पंजाब का प्रभार वापस लिए जाने के बाद अब वे उत्तराखंड की राजनीति में फुल फॉर्म में बैटिंग करते हुए नजर आएंगे… इसी का असर अब राजनीतिक रूप से दिखने भी लगा है दरअसल हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर चल रही लंबी जुबानी जंग को खत्म करते हुए और हरीश रावत के सामने नतमस्तक होकर हाथ जोड़ लिए हैं। हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं और वे उनके दोनों हाथ जोड़कर उनके चरणों में नतमस्तक हैं, उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने उनके लिए महा पापी, चोर सब कहा, लेकिन उनके 7 खून माफ है। इसके अलावा उन्होंने कुंवर प्रणव चैंपियन को भी अपना भाई बताते हुए उन पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
*हिलखंड*
*उपनलकर्मियों को कुल 17400 रुपये मिलेंगे, नही होगी कोई कटौती -*
फेसबुक पर खबरें पढ़े-
https://www.facebook.com/hillkhand/