उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 42 लोगों की मौत- जानिए ताज़ा हालात

उत्तराखंड में अब तक 42 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है… जबकि राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार यानी 4 जुलाई तक 3093 हो गयी… इसमें 2502 लोग संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब हुए.. शनिवार को कुल उत्तराखंड में 45 नए मामले आए… जबकि रिकवरी रेट 80.89% हुआ है। इसी तरह पिछले 7 दिनों में संक्रमण के डबल होने का आंकड़ा 47.18 दिन हो गया है। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 742 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं।

LEAVE A REPLY