IAS दीपक रावत को भा गया ऊर्जा निगम, अब जमकर काम करने की है तमन्ना

उत्तराखंड ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे आईएएस दीपक रावत को अब निगम भाने लगा है। फिलहाल दीपक रावत यूपीसीएल और पिटकुल के प्रबंध निदेशक हैं और अब उनकी कार्यप्रणाली से लगता है कि वह ऊर्जा निगम में ही काम करने के मूड में हैं, आपको बता दें कि इससे पहले दीपक रावत ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर तैनाती मिलने के बाद कई दिनों तक जॉइनिंग के लिए नहीं गए थे इस दौरान कहा गया कि वह ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर नहीं रहना चाहते और इसीलिए वह इसमें जोइनिंग नहीं ले रहे हैं लेकिन अब मौजूदा स्थिति ऐसी नहीं दिखाई दे रही है और आईएएस दीपक रावत पूरी तरह से यूपीसीएल और पिटकुल की कमान संभालने के इच्छुक भी दिखाई दे रहे हैं। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों में भी इसी तरह की चर्चा है कि प्रबंध निदेशक के लिए नए व्यक्ति की तलाश के बीच अब दीपक रावत ने शायद निगम में ही रहने का मन बना लिया है। हालांकि इससे पहले वह किसी जिले या मंडल की कमान पाने की इच्छा रख रहे थे। बरहाल अब ऊर्जा निगम में जमकर काम करने की उनकी चाहत भी पूरी होती दिखाई दे रही है और निगम में किसी प्रबंध निदेशक की नए तौर पर नियुक्ति की संभावनाएं भी कुछ कम हो गई है।

*हिलखंड*

*राम झूला में गंगा नदी में डूबे दो पर्यटक ,SDRF द्वारा चलाया गया सर्च एवम रेस्क्यू आपरेशन -*

 

राम झूला में गंगा नदी में डूबे दो पर्यटक ,SDRF द्वारा चलाया गया सर्च एवम रेस्क्यू आपरेशन

 

 

LEAVE A REPLY