शासन में 6 आईएएस को मिली जिम्मेदारी, लिंक ऑफिसर्स भी किये गए तय

उत्तराखंड में 2018 बैच के 6 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है..आईएएस अंशुल सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है, मनीष कुमार डिप्टी कलेक्टर देहरादून, सुश्री अपूर्वा पांडेय को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, आकांक्षा वर्मा डिप्टी कलेक्टर टिहरी, प्रतीक जैन डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, विशाल मिश्रा डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर की जिम्मेदारी दी गयी है।

इसके अलावा शासन ने 24 आईएएस अधिकारियों के लिंक अधिकारी भी नामित किये हैं… उधर वरिष्ठ आईएएस मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव नियोजन की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY