जम्मू कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान के कायराना हरकत में शहीद हुए शहीद राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल ऋषिकेश पहुंच गया। यहां पर शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब सड़कों पर उतर आया। इस दौरान लोग भारत का तिरंगा लेकर भारत मां की जय के नारे लगाते हुए भी दिखाई दिए। देश भावना से ओतप्रोत सड़कों पर उतरे लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की। शहीद की अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्र विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी पहुंचे। उम्मीद की जा रही थी कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी श्रद्धांजलि देने या पहुंच सकते हैं लेकिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस अंतिम यात्रा में नहीं पहुंचे।
*