पिछले कुछ सालों में चाहेतों को उपनल से भर्ती करने की हुई शिकायत, जांच के दिए गए आदेश

उत्तराखंड में उपनल के जरिए विभागीय कर्मचारी अधिकारियों द्वारा अपने रिश्तेदारों, जानकारों और यहां तक की पैसों की लेनदेन के जरिये भर्ती करने की शिकायतें आती रही है.. वैसे तो ऐसी शिकायतें स्वास्थ्य से लेकर वन विभाग तक में मिलती रही है लेकिन बेरोजगार संगठन की तरफ से वन विभाग को लेकर इस पर शिकायत करने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

खबर है कि बेरोजगार संगठन की तरफ से शासन स्तर पर इसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद शासन ने वन विभाग को पिछले कुछ सालों में हुई भर्ती का विवरण देने के निर्देश दिए ताकि उपनल के जरिए कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा अपने करीबियों को नौकरी लगाने के मामले की जांच की जा सके। इस मामले में गढ़वाल और कुमाऊं चीफ में रिपोर्ट मांगी गई है जिसको डीएफओ स्तर से कलेक्ट किया जाएगा।

आपको बता दें कि वन विभाग में इस तरह की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी और कहा जा रहा था कि बड़े अधिकारी और कर्मचारी अपने रिश्तेदारों को विभाग में उपनल के जरिए एंट्री करवा रहे थे। लिहाजा अब इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर जांच यदि पारदर्शी रूप से की जाती है तो कई अधिकारी कर्मचारी इस जहाज के घेरे में आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY