कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है यूं तो सार्वजनिक रूप से इस मुलाकात को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज समेत केंद्रीय विद्यालय की मांग के रूप में देखा जा रहा है लेकिन इस मुलाकात के पीछे की वजह कुछ दूसरे मुद्दे भी रहे हैं। जानकार बताते हैं कि हरक सिंह रावत के पिछले दिनों रहे तल्ख बयान पार्टी के भीतर बगावत को बयां कर रहे थे, लिहाजा पार्टी स्तर पर हरक सिंह रावत और कुछ विधायकों के कांग्रेस में जाने को लेकर संभावना को देखते हुए उनसे लगातार बातचीत भी की जा रही थी। लेकिन इस बार हरक सिंह रावत एक्शन में दिखे और उन्होंने खुद अमित शाह से जाकर मुलाकात की है। इस मामले में एक बड़ी बात यह भी है कि इस मुलाकात को हरक सिंह रावत के कार्यालय से सार्वजनिक करने के बजाए सरकारी माध्यम से मीडिया तक की जानकारी दी गई है। जाहिर है कि इसके पीछे की भी कुछ खास वजह है, बहरहाल संभावनाएं लगाई जा रही है कि हरक सिंह रावत ने पार्टी के भीतर बागियों के साथ गलत व्यवहार पर भी अमित शाह से बात की है, इसके अलावा कुछ मामले ऐसे हैं जो हरक सिंह रावत के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं इन मामलों पर भी राहत पाने के लिए अमित शाह से हरक सिंह रावत ने गुजारिश की। खबर यह भी है कि प्रदेश में राज्य सरकार के कामकाज को लेकर भी अमित शाह ने हरक सिंह रावत से जानकारी ली। उधर हरक सिंह रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कुछ योजनाएं भी अमित शाह को बताइ हैं। हालांकि इस सबसे इतर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के किसी बड़े चेहरे को भाजपा में लाने की जुगत में लगी हुई है हालांकि यह बड़ा चेहरा कौन सा है यह अभी साफ नहीं हो पाया।