उत्तराखंड कांग्रेस ने अब संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है खुद उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव इन दोनों उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए जद्दोजहद में जुटे हुए हैं इस कड़ी में देहरादून में हुई बैठक में कुछ अनोखा नजारा ही देखने को मिला दरअसल देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में प्रदेश के उपाध्यक्ष महामंत्री और सचिवों को बैठक के लिए बुलाया गया था लेकिन कई पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे जिसके बाद कम लोगों को देखते हुए कांग्रेस भवन में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बैठक में बुला लिया गया इसके बाद एक के बाद एक संदेश मंच से दिए गए निर्देश और प्रीतम सिंह समेत कई विधायक इस बैठक में मौजूद रहे। लेकिन सवाल यह उठा कि आखिरकार पार्टी के पदाधिकारी भी संगठन की नहीं सुन रहे तो फिर आगामी चुनाव को कैसे पार्टी मिलकर लड़ेगी।
बैठक के बाद प्रदेश में जिला प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों के नाम भी तय कर लिए गए इसमें रुद्रप्रयाग जिले का प्रभारी राजेंद्र शाह को बनाया गया पौड़ी जिले की कमान नवीन जोशी को दी गई, कोटद्वार विधानसभा को गोदावरी थापली संभालेंगी। हालांकि कोटद्वार से कॉन्ग्रेस के नेता सुरेंद्र सिंह नेगी कांग्रेस भवन में होने के बावजूद भी बैठक में शामिल नहीं हुए और भी बैठक शुरू होते ही यहां से निकल गए। इसी तरह कुछ दूसरे पुराने नेता भी बैठक शुरू होने से पहले ही कांग्रेस भवन से चलते बने।