उत्तराखंड में सरकारी आवासीय विद्यालयों के लिए अब गाइडलाइन जारी कर दी गई है गाइडलाइन के अनुसार अब आवासीय विद्यालयों को खोलने से पहले शिक्षकों का भी कोविड-19 टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
शिक्षकों के साथ-साथ छात्र छात्राओं का भी कोविड-19 का टेस्ट करवाना जरूरी होगा
आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों के लिए अलग-अलग आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी साथ ही सैनीटाईजेशन की व्यवस्था करने और स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखना होगा।
बाहर के किसी भी व्यक्ति पर आवासीय विद्यालय में आने को लेकर प्रतिबंध रहेगा और यदि कोई बाहर से आता भी है तो उसे क्वारंटाइन नियमों का पालन करना होगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी उप जिलाधिकारी द्वारा आवासी विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जाएगा
आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य वार्डन को लिखित रूप से आश्वस्त करना होगा कि वे सभी गाइडलाइन के नियमों का पालन करेंगे।
*
विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का कथित ऑडियो वायरल, ABVP कार्यकर्ता को धमकाने, गालीगलौच का है ऑडियो