अब दिखाई कांग्रेस ने ताकत, ताबड़तोड़ दौरों के साथ बजाया चुनावी बिगुल

रिपोर्ट-हरेंद्र परिहार

चमोली/ उत्तराखंड कांग्रेस में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कांग्रेस ने अपनी सक्रियता को कई गुना बढ़ाया है, कॉन्ग्रेस के नई टीम से जुड़े पदाधिकारी अब क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दौरे करने लगे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर जीतराम ने अल्मोड़ा से होते हुए चमोली के दूरस्थ ग्वालदम तक का सफर किया.. अपने विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंच कर उन्होंने लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में लोगों को एकजुट करने की कोशिश की। खास बात यह है कि इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जीतराम का स्वागत करने के लिए जगह-जगह पर लोग इकट्ठे हुए और उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। डॉ जीतराम ने देर रात तक घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात का दौर जारी रखा। इस दौरान लोगों में भी डॉक्टर जीतराम के आने और उनका स्वागत करने को लेकर उत्सुकता दिखाई दी जाहिर है कि चुनाव से पहले डॉक्टर जीतराम ने अब चुनावी बिगुल फूंक दिया है और उनके ताबड़तोड़ दौरे और लोगों का उत्साह कांग्रेस के प्रति लोगों के रुझान को भी बयां कर रहा है।

*हिलखंड*

*ऊर्जा कर्मचारियों के 15 दिन पूरे, अधिकारियों के आश्वासन रहे अधूरे -*

 

 

ऊर्जा कर्मचारियों के 15 दिन पूरे, अधिकारियों के आश्वासन रहे अधूरे

 

LEAVE A REPLY