उत्तराखंड में आखिरकार कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया गया है, इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को भी खोलने पर बात की जिसके बाद फैसला हुआ है कि 21 सितंबर से अब इन बच्चों के भी स्कूल खोले जाएंगे। साफ है कि पिछले डेढ़ साल से घर पर पढ़ाई कर रहे बच्चों को अब स्कूल जाने का मौका मिलेगा। हालांकि यह बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई स्कूलों के माध्यम से कर रहे थे लेकिन अब स्कूलों में जाकर 21 सितंबर से बच्चे फिजिकली अपने शिक्षकों के सामने रहकर पढ़ाई कर सकेंगे।
इसके लिए जल्द ही शिक्षा विभाग s.o.p. जारी करेगा जिसमें स्कूलों में बच्चों को कोरोनावायरस से दूर रखने के लिए तमाम जरूरी एहतियात बरतने की गाइडलाइन जारी की जाएगी। हालांकि इसमें स्कूलों की तरफ से बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल में जाने की जरूरत नहीं होगी यानी अभिभावक चाहेंगे तभी बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए जा सकेगा। इसके अलावा स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी स्कूल की तरफ से जारी रखी जाएगी।
*हिलखंड*
*इन राज्यों के निवासियों को करानी ही होगी कोरोना जांच, उत्तराखंड आने वालों के लिए ये बने नियम -*
इन राज्यों के निवासियों को करानी ही होगी कोरोना जांच, उत्तराखंड आने वालों के लिए ये बने नियम