उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है दरअसल बेरोजगार युवाओं को अब पुलिस विभाग में भर्ती होने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। आपको बता दें उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रदेश में 1521 पुलिस के रिक्त पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है। इसमें जनपदीय पुलिस पुरुष वर्ग में 785 पद, पीएसी आईआरबी पुरुष के लिए 291 पद और और फायरमैन पुलिस के 291 पद के लिए अधियाचन भेजे गए हैं उधर महिलाओं के लिए 133 पद, यानी कुल 445 पदों पर अधियाचन भेजा गया है। इस तरह कुल मिलाकर 1521 पदों के लिए अधियाचन भेज दिए गए हैं जिस पर जल्द ही भर्ती शुरू होने की उम्मीद है।