डोईवाला शुगर मिल की बदल डाली तस्वीर, किसान यूनियन ने अधिशासी निदेशक को किया सम्मानित

डोईवाला चीनी मिल की पिछले कई सालों में बदली तस्वीर ने किसानों को बड़ी राहत दी है.. न केवल डोईवाला चीनी मिल घाटे से निकलकर अब फायदे की तरफ बढ़ रही है बल्कि इसका सीधा असर गन्ना किसानों पर भी दिख रहा है। शायद यही कारण है कि भारतीय किसान यूनियन और राज्य किसान एकता मंच के पदाधिकारी ने डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को इस बदलाव के लिए सम्मानित किया। दरअसल जबसे दिनेश प्रताप सिंह को डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक की जिम्मेदारी मिली है उसके बाद से ही मिल में हालात सुधरे हैं.. मिल की तमाम व्यवस्थाओं से लेकर इसकी बैलेंस शीट भी इस बात की गवाही दे रही है।

इस दौरान किसान यूनियन ने डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को सम्मानित करते हुए बताया कि हरिद्वार क्षेत्र में संचालित गन्ना केंद्रों पर गन्ने का उठान समय से करवाया जा रहा है जिसका सीधा लाभ किसानों को हो रहा है। इसके अलावा भी चीनी मिल के कर्मचारियों की सहूलियतों से लेकर किसानों के लिए पानी, शौचालय और किसान भवन जैसी जरूरी बातों पर काम किया गया है।

अधिशासी निदेशक को सम्मानित करने के दौरान भारतीय किसान यूनियन से अक्षय चौधरी, पवन चौहान जबकि राज्य किसान मंच से सुरेंद्र राणा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।