उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों पर सोशल मीडिया में अपनी बात रखने को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। इस दिशा में पहले ही विभाग के अधिकारियों की तरफ से प्रदेशभर के शिक्षकों को सरकार की नीतियों और विभाग के निर्णयों के खिलाफ सोशल मीडिया में किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, साथ ही इस मामले को शिक्षा विभाग बेहद गंभीरता के साथ जांच भी रहा था, यानी विभाग की तरफ से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या विभाग के खिलाफ की जा रही पोस्ट को लेकर नजर भी रखी जा रही है। इस मामले में अब मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेंद्र नगर की तरफ से प्रवक्ता अनिल बडोनी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल की तरफ से राजकीय इंटर कॉलेज आनंद चौक के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर कहा गया है कि आपके विद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता अनिल बडोनी की तरफ से सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट फेसबुक में की गई है जबकि पहले ही अधिकारियों की तरफ से इस तरह की पोस्ट नहीं करने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में उक्त प्रवक्ता से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड भाजपा का आज फिर बढ़ने जा रहा परिवार, भाजपा में शामिल होंगे कुछ बड़े चेहरे -*
उत्तराखंड भाजपा का आज फिर बढ़ने जा रहा परिवार, भाजपा में शामिल होंगे कुछ बड़े चेहरे