उत्तराखंड में एक और रिटायर्ड अफसर की गिरफ्तारी की तैयारी, विजिलेंस इस पूर्व आईएफएस को कर सकती है गिरफ्तार

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर चल रहे विभिन्न मामलों में गिरफ्तारियों का सिलसिला तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस कड़ी में जहां एक तरफ हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी आरबीएस रावत की गिरफ्तारी की गई है वही एक दूसरे मामले में एक और पूर्व आईएफएस अधिकारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही विजिलेंस इस अधिकारी की भी गिरफ्तारी कर सकती है।

आपको बता दें कि विजिलेंस की तरफ से पाखरों टाइगर सफारी मामले में अनियमितता को लेकर पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा की गिरफ्तारी की गई है। उधर इस मामले में पहले ही विजिलेंस अपनी जांच पूरी कर मुकदमा दर्ज कर चुकी है। ऐसे में मामले में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे पूर्व डीएफओ किशन चंद की गिरफ्तारी संभव है। हालाकि इस प्रकरण को लेकर केवल ये लोग ही सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं दिखते इसके अलावा कई आईएफएस अधिकारियों समेत आईएएस अधिकारी की भी इसमें सीधी जिम्मेदारी दिखती है। ऐसे में विजिलेंस इन बड़े चेहरों तक पहुंचती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY