उत्तराखंड में खनन को लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है, इसमें प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की तरफ से तमाम प्रदेश में मौजूद पुलों के आसपास खनन की कार्रवाई पर जिन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके तहत राज्य में पुलों के नजदीक अवैध खनन को रोके जाने के लिए कार्यवाही के लिए कहा गया है।
प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु की तरफ से लिखे गए पत्र के अनुसार पुलों के नजदीक खनन की कार्रवाई होने से ऐसे पुलों को नुकसान होने के मामले सामने आए हैं ऐसे में इस तरह होने वाले अवैध खनन के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई के लिए जिलाधिकारियों को लिखा गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों कुछ पुलों को नदी का बहाव तेज होने के चलते नुकसान हुआ था इसके बाद अब शासन ने इस पर कड़ा एक्शन लिया है।