राज्य विश्वविद्यालयों में वर्षों से रिक्त चल रहे शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर तीन माह के भीतर भर्ती की जायेगी। जबकि एक माह के भीतर सभी विश्वविद्यालयों को डीजी लाॅकर की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। विश्वविद्यालयों का दीक्षांत समारोह माह अक्टूबर में आयोजित किया जायेगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का एक नया परिसर बनाया जायेगा।
उपरोक्त निर्णय उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विधानसभा स्थित सभागार में आयोजित राज्य विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक में लिये गये। डा. रावत ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को वर्षों से रिक्त चल रहे शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों के साथ ही प्रोन्नति के रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भरने, अक्टूबर माह में दीक्षांत समारोह आयोजित करने तथा विश्वविद्यालयों में एक माह के भीतर डीजी लाॅकर की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। वर्तमान में राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकांे के 206 तथा शिक्षणेत्तर कार्मिकों के 188 पद रिक्त चल रहे हैं। जिन पर रिक्त नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर तीन माह के भीतर भर्ती करने के निर्देश दिये है।
आपको बता दें कि 1 हफ्ते पहले ही राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने सहकारी बैंकों में भी 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। बहरहाल यदि धन सिंह रावत इतनी बड़ी संख्या में भर्ती करवा पाए तो यह बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी सौगात होगी। बस दुआ करनी होगी कि ये चुनावी घोषणा के रूप में न हो, ऐसा इसलिए क्योंकि अब सरकार के पास बेहद कम समय बचा है। और कोविड के कारण लगातार भर्तियां स्थगित की जा रही है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में बुधवार को मामलों में आई तेजी, 06 मरीज़ों की हुई मौत -*
उत्तराखंड में बुधवार को मामलों में आई तेजी, 06 मरीज़ों की हुई मौत