स्कूल खुलने के बावजूद 10वीं,12वीं के छात्रों को रहेगी छूट-जानिए स्कूल खुलने पर क्या हैं निर्देश

भले ही उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हो लेकिन इसके बावजूद 10वीं और 12वीं के छात्रों को राहत भी दी गई है… जानकारी के अनुसार कैबिनेट ने 2 नवंबर से स्कूल खोलने के निर्देश तो जारी कर दिए हैं लेकिन इन निर्देशों के साथ यह भी तय है कि जो छात्र स्कूल नहीं जा पाएंगे उन छात्रों को ऑनलाइन ही पढ़ाई करवाई जाएगी। यानी यदि अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहते तो उनका बच्चा ऑनलाइन भी क्लास ले सकता है। खास बात यह है कि स्कूल जाने के लिए अभिभावक की सहमति जरूरी है। उधर स्कूलों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वह कोविड-19 को लेकर सभी एहतियात बरतें। जबकि जिलाधिकारियों को भी इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई।

 

 

उत्तराखंड में आज कोरोना के 15 मरीज़ों की मौत-जानिए जिलों के हालात

 

LEAVE A REPLY