उत्तराखंड कांग्रेस में 100 से ज्यादा नेताओं को जिम्मेदारी, संगठन पदाधिकारियों की सूची जारी

उत्तराखंड कांग्रेस में चुनाव से ठीक पहले पार्टी नेताओं को ताबड़तोड़ जिम्मेदारियां दे दी गई है, राज्य में प्रदेश भर में अलग-अलग जिलों से प्रदेश सचिव की नियुक्ति की गई है। खास बात यह है कि राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पार्टी के नेताओं को पदाधिकारी बनाने की कोशिश की गई है ताकि चुनाव के दौरान सभी का चुनावी तैयारियों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। ऐसे में राज्य में उत्तराखंड कांग्रेस ने कुल 109 प्रदेश सचिव बनाए हैं जो अब आगामी चुनाव में पार्टी के लिए झंडा डंडा उठाते हुए नजर आएंगे। वैसे आपको बता दें कि गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बने हुए काफी समय हो चुका है लेकिन उनके द्वारा कोई नए पदों पर नेताओं की नियुक्ति नहीं की गई थी लिहाजा अब दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश सचिव पर बंपर नियुक्ति की गई है।

LEAVE A REPLY