राजधानी देहरादून में कल और परसों बाजार पूरी तरह से बंद रहेगे, ये निर्णय व्यापारियों ने हाल ही में लिया था लेकिन अब व्यापारी अपने इस बयान से पलटते दिख रहे हैं। व्यापारी संगठनों में बाजार बंद करने को लेकर दो राय हैं और इसके चलते कल बाजारों में भी असमंजस की स्थिति रह सकती है। हालाकिं बाज़ार बन्द करने को लेकर व्यापारियों में खेमेबाजी ज्यादा दिख रही है। इससे साफ है कि कल पूरी तरह से बाजार बंद नही रहेंगे। हालाकिं दून व्यापार मंडल में कई लोग बाजार बंद रखने के पक्ष में है ऐसे में बाजार बंद को लेकर खुद व्यापारी भी दुविधा में हैं। खास बात यह है कि सरकार की तरफ से शुक्रवार रात तक भी लॉकडाउन को लेकर कोई आदेश नहीं किए गए यानी साफ है कि बाजार भले ही बंद रहे या न भी रहे, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी लॉकडाउन की व्यवस्था नहीं है, इस तरह लोगों के बाजारों में जाने को लेकर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। बाजार पूरी तरह बंद रहने की स्थिति में ही शनिवार और रविवार को नगर निगम शहर भर में सैनिटाइजेशन का काम करेगा।
कोरोना को लेकर उत्तराखंड से कुछ राहत भरी खबर-जानिए पूरी डिटेल