उत्तराखंड शासन में बड़े बदलाव के संकेत, बड़ी जिम्मेदारियों पर भी होगा परिवर्तन!

उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर बदलाव की जानकारी आ रही है, जानकार बता रहे हैं कि न केवल प्रमुख सचिव और सचिव स्तर पर जिम्मेदारियों में बदलाव होगा बल्कि सर्वोच्च पद पर भी परिवर्तन के संकेत दिखाई दे रहे हैं। त्रिवेंद्र सरकार के दौरान संघ की तरफ से भी कुछ अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर आपत्ति दर्ज किए जाने की चर्चाएं रही, लेकिन इसके बावजूद सरकार की तरफ से कुशल घुड़सवार का तर्क देकर संघ की मंशा के विपरीत अधिकारियों की तैनाती की गई। लेकिन अब उन सभी बड़ी जिम्मेदारियों में बदलाव किए जाने को लेकर विचार होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि तीरथ सरकार में सभी स्तर पर बातचीत के बाद कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं। इसमें विभागीय मंत्रियों की राय के आधार पर भी सचिव, प्रमुख सचिव के विभागों में बदलाव किए जाएंगे।

राज्य में आगामी चुनाव को देखते हुए तीरथ सरकार विकास कार्यों में तेजी के लिहाज से बेहतर अधिकारियों के चुनाव को लेकर चिंतन कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अधिकारियों की सूची जारी हो सकती है जिसमें कुछ बड़े चेहरों के कंधों से बाहर कम किया जा सकता है जबकि कुछ नए चेहरे मजबूत होते हुए दिखाई देंगे। वैसे आपको बता दें कि इन स्थितियों का ट्रेलर तीरथ सरकार में अपर सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर हुए बदलाव के रूप में दिखाई दे चुका है।

*हिलखंड*

*अभिभावकों को बच्चों की पूरी फीस करनी होगी जमा, सरकारी कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही -*

 

 

अभिभावकों को बच्चों की पूरी फीस करनी होगी जमा, सरकारी कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही

 

LEAVE A REPLY