उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज प्रदेशवासियों ने कुछ राहत की सांस ली है। राज्य में आज कोविड-19 के कुल 4 मरीजों की मौत हुई है। जबकि प्रदेश में नए मरीज़ो का आंकड़ा 868 रहा। उधर कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 1285 रही। अब तक उत्तराखंड में कुल 38007 लोग संक्रमित हो चुके हैं , जबकि 464 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 26095 है। हालांकि आज भी राजधानी देहरादून में ही सबसे ज्यादा मामले आए यहां 359 नए मरीज मिले। उधम सिंह नगर में 161 , तो हरिद्वार में 106 नए मरीज मिले हैं। राज्य में विभिन्न जिलों में क्या रहा आंकड़ा देखिए रिपोर्ट में।
उत्तराखंड आने वालों को सरकार ने दी राहत-अब इनके लिए जरूरी नही होगा कोरोना टेस्ट